Chaiti Chhath or Chota Chhath is celebrated in the summer season (March-April), on Chaitra Shashthi, a few days after Holi festival. As the festival is celebrated in the month of “Chaitra” as per Hindu calendar, it is called Chaiti/ Chaitra Chhath. This festival has a lot of importance and spiritual beliefs.
सूर्योपासना का महान पर्व चैती छठ आज नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में श्रद्धालु भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना करेंगे. श्रद्धालु पूरी आस्था और विश्वास के साथ पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना में जुटे हैं.